SHIVIR NAME DURATION DATES Remarks APPLY
नौ दिवसीय जीवन साधना सत्र 9 days 01/01/2024, 21/01/2024
11/01/2024
नौ दिवसीय जीवन साधना सत्र की अर्हताएँ-
1. इस सत्र में वे परिजन ही भागीदार बन सकेंगे जो पूर्णरूपेण स्वस्थ हों व जिनकी उम्र 18-65 वर्ष के मध्य हो I जो परिजन नियमित रूप से प्रतिदिन 3 माला गायत्री मंत्र जप करते हैं I वे परिजन ही आवेदन करें l यह लघु अनुष्ठान सत्र हैI इस सत्र में 24 हजार (30 माला प्रतिदिन) मंत्र का जप व त्रिकाल संध्या करनी होगी I
2. शिविर में आने वाले भाई-बहिनों को गायत्री मन्त्र चादर , कम से कम दो जोड़ी पीले कुर्ता– धोती एवं बहनों के लिए दो पीली साड़ी अनिवार्य है l
3. अकेली बहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा, माता–पिता या किसी अभिभावक के साथ ही बहनें शिविर कर सकती हैं l
4. यह सत्र विशुद्धतः नए जिज्ञासु साधकों के लिए है, जो साधना के प्रति गंभीर, जीवन विद्या के जिज्ञासु तथा युग धर्म पालन में व्यक्तिगत रूप से गंभीर होकर अपने आपको सौभाग्यशाली अनुभव करते हों I
.5 गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की दिव्यता, पवित्रता तथा आध्यात्मिकता के विषय में गहराई से जानते हैं, अथवा जानने की इच्छा रखते होंI
6. शांतिकुंज विशुद्धतः जीवन विद्या का अलोक केंद्र है, सो जिन्हें जीवन जीने की कला सीखकर जीवन का अलौकिक आनंद लेना हो, वे परिजन ही आवेदन करेंI
7. बीपी, शुगर, हार्ट अटैक व मानसिक अवसाद के रोगी कृपया आवेदन न करें |
8. शांन्तिकुञ्ज पहुँचने पर स्वास्थ्य जाँच के उपरांत स्वस्थ पाये जाने पर ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा।
9. किसी अन्य परिजन व बच्चों को साथ में न लायें I सत्र में अनुमति प्राप्त परिजन ही आयें I
10. शिविर के दौरान किसी भी प्रकार से अस्वस्थता की अवस्था में तुरंत ही घर लौटना होगा I
11. प्रशासन के निर्देशानुसार आश्रम में रुकने हेतु आधार कार्ड आवश्यक है I अतः आधार कार्ड साथ में लेकर आयें I संपर्क सूत्र– 9258369749, 9258360655 वेब साईट – www.awgp.org
apply
युग शिल्पी सत्र-Yug Shilpi Satra-India 30 1st date of every month एक मासीय युग शिल्पी प्रशिक्षण सत्र की अर्हताएँ-
1. बीपी, शुगर, हार्ट अटैक व मानसिक अवसाद के रोगी कृपया आवेदन न करें I
2. इस सत्र में वे परिजन ही भागीदार बन सकेंगे जो पूर्णरूपेण स्वस्थ हों व जिनकी उम्र 18-60 वर्ष के मध्य हो I
3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मेट्रिक (10 वी) अनिवार्य है |
4. जिन्होंने पूर्व में नौ दिवसीय साधना सत्र किया हो उन्हें ही सत्र में प्रवेश दिया जायेगा l
5. शान्तिकुञ्ज पहुँचने पर स्वास्थ्य जाँच के उपरांत स्वस्थ पाये जाने पर ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा।
6. किसी अन्य परिजन व बच्चों को साथ में न लायें I सत्र में अनुमति प्राप्त परिजन ही आयें I
7. शिविर के दौरान किसी भी प्रकार से अस्वस्थता की अवस्था में तुरंत ही घर लौटना होगा I
8. प्रशासन के निर्देशानुसार आश्रम में रुकने हेतु आधार कार्ड आवश्यक है I अतः आधार कार्ड साथ में लेकर आयें I
9. शिविर में आने वाले भाइयों को कम से कम दो जोड़ी पीले वस्त्र, कुर्ता – धोती एवं बहनों को पीली साड़ी अनिवार्य हैं l
10. अकेली बहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा, माता–पिता या किसी अभिभावक के साथ ही बहनें शिविर कर सकती हैं l
संपर्क सूत्र– 9258369749, 9258360655 वेब साईट – www.awgp.org ई मेल- shivir@awgp.org
apply
परिव्राजक सत्र-Parivrajak Satra 30 01/10/2023, 01/01/2024
01/12/2023, 01/11/2023
एक मासीय परिव्राजक प्रशिक्षण सत्र की अर्हताएँ-
1. इस सत्र में वे परिजन ही भागीदार बन सकेंगे जो पूर्णरूपेण स्वस्थ हों व जिनकी उम्र 18-60 वर्ष के मध्य हो I . बीपी, शुगर, हार्ट अटैक व मानसिक अवसाद के रोगी कृपया आवेदन न करें |
2. सत्र के तुरन्त बाद घर से दूर रहकर शांतिकुंज के निर्देशन में कम से कम तीन माह समयदान करने की स्थिति में हों ।
3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मेट्रिक (10 वी) अनिवार्य है |
4. जिन्होंने पूर्व में नौ दिवसीय साधना सत्र व एक मासीय युगशिल्पी प्रशिक्षण प्राप्त किया हो उन्हें ही सत्र में प्रवेश दिया जायेगा |
5. साथ ही वे भावनाशील परिजन भी आवेदन कर सकते हैं, पूर्व में परिव्राजक प्रशिक्षण प्राप्त कर किन्हीं शक्तिपीठों पर समयदान कर चुके हैं, और अब समयदान करना चाहते हैं, किन्तु प्रशिक्षण पाकर अपनी योग्यता, प्रतिभा एवं कौशल और अधिक निखारना चाहते हैं।
6. शान्तिकुञ्ज पहुँचने पर स्वास्थ्य जाँच के उपरांत स्वस्थ पाये जाने पर ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा ।
7. किसी अन्य परिजन व बच्चों को साथ में न लायें I सत्र में अनुमति प्राप्त परिजन ही आयें I
8. शिविर के दौरान किसी भी प्रकार से अस्वस्थता की अवस्था में तुरंत ही घर लौटना होगा I
9. प्रशासन के निर्देशानुसार आश्रम में रुकने हेतु आधार कार्ड आवश्यक है I अतः आधार कार्ड साथ में लेकर आयें I संपर्क सूत्र– 9258369749, 9258360655 वेब साईट – www.awgp.org
apply
मौन - नौ दिवसीय संजीवनी साधना सत्र - 9 Days Maun Sanjivani Shadhana Satra-India 9 1st, 11th, 21st on every month नौ दिवसीय मौन संजीवनी साधना सत्र की अर्हताएँ-
1. इस सत्र में वे परिजन ही भागीदार बन सकेंगे जो शान्तिकुंज में कोई सत्र संपन कर चुके हों तथा जो पूर्णरूपेण स्वस्थ हों व जिनकी उम्र 18-60 वर्ष के मध्य हो I
2. बीपी, शुगर, हार्ट अटैक व मानसिक अवसाद के रोगी कृपया आवेदन न करें I
3. शिविर में आने वाले भाइयों को कम से कम दो जोड़ी पीले वस्त्र, कुर्ता– धोती एवं बहनों को पीली साड़ी अनिवार्य हैं l
4. अकेली बहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा, माता–पिता या किसी अभिभावक के साथ ही बहनें शिविर कर सकती हैं l
5. यह साधना सत्र पूर्णतः हमारी वसीयत और विरासत पर आधारित रखी गई है, अतः इस पुस्तक को भली प्रकार पढ़ लें एवं एक- एक चेप्टर से 10 -10 बिंदु बनाकर लायेंगे l यह पुस्तक शान्तिकुंज के वेबसाइट: www.awgp.org पर उपलब्ध है l
6. इस सत्र के पाठ्यक्रम में हमारी वसीयत और विरासत पुस्तक के साथ अन्य चार पुस्तकें भी इस सत्र में रखी गई हैं, यदि आपके पास उपलब्ध हों तो कृपया साथ लेकर आयें या यहाँ पहुँचने पर भी ली जा सकती हैं l
7. 1. आद्य शक्ति गायत्री की समर्थ साधना 2. परिवर्तन के महान क्षण 3. जीवन साधना के स्वर्णिम सूत्र 4. जीवन के सिद्ध सूत्र
8. इस सत्र में सभी साधक नौ दिनों तक पूर्णतः मौन व्रत का पालन करेंगे l
9. किसी अन्य परिजन व बच्चों को साथ में न लायें I सत्र में अनुमति प्राप्त परिजन ही आयें I
10. प्रशासन के निर्देशानुसार आश्रम में रुकने हेतु आधार कार्ड आवश्यक है I अतः आधार कार्ड साथ में लेकर आयें I संपर्क सूत्र– 9258369749, 9258360655 वेब साईट – www.awgp.org
apply
संगीत सत्र - Music Satra 90 01/10/2023 Yug Shilpi should have completed apply
दो दिवसीय ऑनलाइन जीवन साधना सत्र 2 days 30/09/2023, 30/12/2023
25/11/2023, 28/10/2023
दो दिवसीय ऑन लाइन जीवन साधना सत्र
1. यह सत्र अपने घर पर रहते हुए ऑन लाइन ही होगा, शांतिकुंज में नहीं होगा |
2. शिविर के इच्छुक साधकों के पास एंड्राइड मोबाइल का होना अनिवार्य है, क्योंकि यह साधना अपने घर पर एंड्राइड मोबाइल द्वारा ही संपन्न होगी l
3. साधना के समय पीत वस्त्र धारण करना अनिवार्य है l संपर्क सूत्र– 9258369749 वेब साईट – www.awgp.org
apply
तीर्थ अवगाहन सावित्रि साधना पुष्कर 5 24/10/2023, 21/12/2023
22/11/2023
यह सत्र पुष्कर राजस्थान में है । इसको शांतिकुंज के लिए आवेदन न करें । वे व्यक्ति ही आवेदन करें जो साधना के अभ्यासी हो । यहाॅं ़ऋषियों की तपस्थलियों पर (पहाडी क्षैत्र) जाने में सक्षम हो । व मिशन के काम में महाकाल के सहयोगी/सहचर बनने की इच्छा रखते हो । सम्पर्क सूत्र:- 9784003310 ईमेल - awgpraj@gmail.com apply

For Applying Following Shivirs Write a Email on: shivir@awgp.org

Shivir Name Duration Scheduled Date Description Email
Music/Sangeet Satra - Three Months 3 Months January, April, July, October leaning music instruments shivir@awgp.org
Parivrajak Satra - One Month Course 1 Month 1st on every month Temple management course for dissemination of the message of Indian culture. shivir@awgp.org